Rampal Baba : Life facts and controversy of Satlok Ashram | वनइंडिया हिंदी

2017-08-29 53

Rampal Baba, also known as Rampal Maharaj is an Indian religious teacher and priest. Rampal is in news for doing a contempt of Haryana and Chandigarh High Court (India). He was arrested by Haryana Police for a charge of murder. His arrest draw a huge public media attention due to clash between Police and his supporters.

बरवाला में हिसार-चंडीगढ़ रोड स्थित सतलोक आश्रम में नवंबर 2014 में सरकार के आदेश के बाद पुलिस ने आश्रम संचालक रामपाल के खिलाफ कार्रवाई की थी। पुलिस ने रामपाल को 20 नवंबर 2014 को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बरवाला थाने में सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में एफआइआर नंबर 426 और जबरन बंधक बनाने सहित अन्य धाराओं में एफआइआर नंबर 427 दर्ज की गई थी।